प्रेमनगर निवासी कक्षा 8वीं की प्रतिभावान छात्रा शगुन को क्रिकेट किट भेंट करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
मंत्री गणेश जोशी ने छात्रा शगुन को अग्रिम खेलों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
देहरादून, 26 अगस्त। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कैंप कार्यालय में खेलों को बढ़ावा देने तथा खेल प्रेमियों के प्रोत्साहन और उनके उत्साहवर्धन के उद्देश्य के दृष्टिगत देहरादून के प्रेमनगर मिट्ठीबेरी निवासी प्रतिभावान छात्रा शगुन को क्रिकेट किट भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनके अग्रिम खेलों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
ज्ञात हो कि देहरादून के पौंधा स्थित केंब्रेज स्कूल की छात्रा शगुन कक्षा 8वीं में अध्यनरत है, जो क्रिकेट में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही है। शगुन की माता उर्मिला देवी स्कूल में पर्यावरण मित्र का कार्य करती है।