कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर देहरादून के विभिन्न मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
देहरादून में धूम धाम से मनाया गया कृष्ण जमोत्सव, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की दी बधाई एवं शुभकामनाएं
देहरादून, 26 अगस्त। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर देहरादून के नया गांव स्थित सामुदायिक भवन में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में प्रतिभाग कर कथा का श्रवण कर कथा वाचक श्रीमद भक्ति प्रसाद विष्णु गोस्वामी का आशीर्वाद लिया। इसके अतिरिक्त, मंत्री जोशी ने हाथीबड़कला भद्रकाली मंदिर, किशन नगर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर, सत्यनारायण मंदिर डाकरा, राधाकृष्ण मंदिर दिलाराम बाजार, राधाकृष्ण मंदिर दून विहार जाखन, गीता भवन, ईस्कान मंदिर मोथरोवाला आदि मंदिर में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। देहरादून के विभिन्न मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया। जन्मोत्सत्व में कृष्ण भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने समस्त प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हमारे लिए सदैव एक उत्साह, प्रेरणा और उमंग लेकर आता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म बुराई को समाप्त करने के लिए हुआ था। हम सब में एक बुराई होती है। कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि इस जन्माष्टमी हम अपने अंदर की बुराई को खत्म करने का संकल्प ले। उन्होंने कहा है कि भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीलाओं और संदेशों से हमें सत्य, प्रेम, त्याग, शांति, सेवाभाव और सद्भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के आदर्शों के बारे में जानने का अवसर है।
इस अवसर पर भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, मण्डल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, पार्षद नन्दनी शर्मा, भावना चौधरी, यशवीर चौहान, विष्णु गुप्ता, पार्षद संजय नौटियाल, वैभव अग्रवाल, लीला पुरुषोतम दास सहित कई लोग उपस्थित रहे।