गौमाता को राष्ट्रमाता के पद पर प्रतिष्ठा दिलवाने हेतु देहरादून के रेसकोर्स मैदान में में चल रही भव्य गौ कथा
गौ और गंगा के बिना भारत की कल्पना व्यर्थ: संत ग़ोपाल मणि महाराज
कथा में चल रहा है निशुल्क संस्कृत संभाषण शिविर
कथा स्थल पर लगाया जा रहा है निशुल्क स्वास्थ्य शिविर,
कल प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक आयुष हॉस्पिटल देहरादून की तरफ से लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सभी प्रकार की दवाइयां भी की जाएगी वितरित
गौ माता राष्ट्र माता अभियान के अग्रदूत पूज्य गोपाल मणि महाराज जी अपने प्रवचन में बता रहे हैं कि गौ माता व गंगा माता ने पृथ्वी पर आने हेतु दो शर्तें रखी है पहला हमें सदैव प्रतिष्ठा मिले, व दूसरा ज्ञान रूपी गंगा में अर्थात कथाओं में भी भक्तों के झुण्ड के झुण्ड ज्ञान रूपी महाकुम्भ में डुबकी लगाये, आज इस महाकुम्भ में देहरादून,पौड़ी, टिहरी,हरिद्वार,उत्तरकाशी आदि जनपदों से लगभग 12 से 15 हजार सनातनियों ने डुबकी लगाई। महाराज जी ने बताया कि भगवान राम के जन्म के लिये भी उत्तराखंड के गौ ऋषि श्रृंगी द्वारा राजा दशरथ की तीनों रानियों को गाय माता के दूध से बनी खीर खिला कर चारों भाइयों का जन्म हो पाया अर्थात केवल गाय माता के दूध में वह शक्ति है जिससे भगवान इस धरा पर अवतरित हो पाते हैं । महाराज जी कहते हैं कि जहां पर गाय माता के आँसू गिर जाय वहाँ पर किसी भी प्रकार के किये सत्कर्म असफल होते हैँ ओर हमारे देश में तो गाय का खून गिर रहा है, इसलिये कितना भी सत्कर्म करें वह अपना फल नहीं देगा
यह कथा सात दिनों तक चलेगी इस अवसर पर मनोहर लाल जुयाल बलवीर सिंह पंवार शूरवीर सिंह मतुड़ा यशवंत सिंह रावत डॉ जनानंद नौटियाल विमला नौटियाल आनन्द सिंह रावत डॉ सीता जुयाल वासुदेव चमोली कामिनी मोहन नौटियाल महावीर खंडूड़ी डॉ राकेश मोहन नॉटियाल कामनी मोहन तेजराम सूरतराम डंगवार देवेंद्र पाल सिंह ऋषिराज उनियाल आचार्य राकेश रविन्द्र राणा बृजलाल रतूड़ी विपिन जोशी जी सहित मीडिया प्रभारी डॉ राम भूषण बिजल्वाण सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे हैं ।
सादर सहित
*डॉ रामभूषण बिजल्वाण*
मीडिया प्रभारी/राष्ट्रीय प्रवक्ता
भारतीय गौक्रान्ति मंच उत्तराखंड