कांग्रेस का आरोप :एलयूसीसी ठगी मामले में गृह मंत्री से मिलने वाले सांसदों ने नहीं किया असल प्रभावितों से मिलने का कभी प्रयास, सांसदों को अपनी ही सरकार की सीबीआई जांच पर भरोसा नहीं, इंटरपोल जांच को कांग्रेस ने बताया सांसदों का नया शिगूफा
एलयूसीसी ठगी मामले में गृह मंत्री से मिलने वाले सांसदों ने नहीं किया असल प्रभावितों से मिलने का कभी प्रयास, सांसदों को अपनी ही सरकार की सीबीआई जांच पर भरोसा नहीं, इंटरपोल जांच को कांग्रेस ने बताया सांसदों का नया शिगूफा
देहरादून। एलयूसीसी ठगी मामले में भाजपा सांसदों के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिल कर सीधे इंटरपोल से जांच की मांग को कोरी शिगूफेबाजी करार दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि गृह मंत्री से मिलने वाले सांसदों ने कभी अपने क्षेत्र के ठगी के शिकार प्रभावितों से मिलने का प्रयास नहीं किया। सांसदों को अपनी ही सरकार की सीबीआई जांच पर भरोसा नहीं है। इसीलिए इंटरपोल जांच के नाम पर आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया जा रहा है।
धस्माना ने कहा कि अगर राज्य के मुख्यमंत्री सीबीआई जांच की घोषणा कर चुके हैं तो क्या इस बारे में उन्होंने अपने राज्य के सांसदों को नहीं बताया जो वे एक नया शिगूफा ले कर देश के गृहमंत्री से मिलने चले गए। धस्माना ने कहा कि वास्तविकता यह है कि एलयूसीसी ठगी मामले में प्रभावित लोगों से मिलने या उनकी समस्या के समाधान के लिए किसी भी सांसद या भाजपा के जन प्रतिनिधि ने प्रयास नहीं किया क्योंकि सभी को मालूम है कि इस घोटाले के दोषी लोगों को किसका संरक्षण है।
धस्माना ने कहा कि घोटाले को भाजपा के प्रभावशाली लोगों का संरक्षण है। उनकी संलिप्तता है। इस मामले की जांच न हो, इसके लिए भाजपा से जुड़े लोग दोहरी बात कर रहे हैं। इस मसले पर भाजपा के भीतर का सत्ता संघर्ष भी सतह पर आ गया है। भाजपा के भीतर ही इस मामले में समन्वय नहीं है। राज्य सरकार इस मामले की सीबीआई जांच करा रही है। वहीं सांसदों का दल सीधे इंटरपोल से ही जांच कराने की मांग केंद्रीय गृह मंत्री से कर रहा है। इस मामले में सिर्फ आम लोगों को मूर्ख बनाने का काम हो रहा है।
धस्माना ने कहा कि करोड़ों रुपए के एलयूसीसी घोटाले में सीधी सख्त कार्रवाई की बजाय सत्ता पक्ष सिर्फ शिगूफेबाजी तक सीमित है। देहरादून से लेकर दिल्ली तक कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर कांग्रेस प्रदेश स्तर पर आंदोलन तेज करेगी।
कहा कि हकीकत ये है कि एलयूसीसी ठगी मामले में प्रभावित लोगों से मिलने या उनकी समस्या के समाधान को किसी भी सांसद ने कोई प्रयास नहीं किया। क्योंकि उन्हें मालूम है कि इस घोटाले के दोषी लोगों को किसका संरक्षण प्राप्त है। कहा कि प्रदेश के लाखों लोगों के खून पसीने की कमाई को भाजपा सरकार की नाक के नीचे लूटा गया। सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई। इससे अपराधी विदेश फरार हो गए। जल्द केंद्र सरकार इस घोटाले की जांच सीबीआई से करने की सिफारिश पर अमल नहीं करती तो कांग्रेस सड़कों पर उतर आंदोलन करेगी।