मुख्यमंत्री धामी ने मानव–वन्य जीव संघर्ष के लम्बित प्रकरणों के भुगतान हेतु 15 करोड़ की दूसरी किश्त अवमुक्त की

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संचालित विकास योजनाओं एवं जनकल्याण से जुडी योजनाओं एवं कार्यक्रमो के संचालन हेतु 68.26 करोड की धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र रायपुर के तपोवन मंडल के अन्तर्गत 1.5 कि०मी० आपदा से क्षतिग्रस्त मुख्य व आन्तरिक मार्गों का नालियों सहित पुनः निर्माण कार्य हेतु ₹ 5.93 करोड, पित्थूवाला शाखा के अन्तर्गत एम०डी०डी०ए०, आई०एस०बी०टी० पेयजल हेतु ₹ 3.42 करोड़, जनपद उत्तरकाशी के विकासखण्ड मोरी के ग्राम पंचायत जखोल के गुरोडी खड्ड में बाढ़ सुरक्षा कार्य हेतु ₹ 34 लाख की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री द्वारा राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर में आगराखाल-कुसरेला मोटर मार्ग का दिउली से गुजराड़ा तक विस्तार किए जाने हेतु ₹ 3.54 करोड, कीर्तिनगर बरियाडगढ़ धौडगी सौराखाल मोटर मार्ग एवं विभिन्न आन्तरिक सम्पर्क गोटर मार्ग में पुनः निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु ₹ 3.19 करोड, जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के विकास खण्ड चौखुटिया में भिकियासैंण-देघाट-बुंगीधार-बछुआबाण-चौखुटिया मोटर मार्ग किमी० 115 से किमी० 126 में सुदृढीकरण एवं डी०सी०एम० व बी०सी० द्वारा डामरीकरण कार्य हेतु ₹ 6.53 करोड़ का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के अन्तर्गत चण्डाक-बास-आंवलाघाट मोटर गार्ग (ग्रामीण मार्ग) के किमी0 31 से 35 (रामगंगा नदी तक) कच्चे मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य हेतु ₹ 3.47 करोड, जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला के अन्तर्गत बाईपास सड़क तथा 30 मी० स्पान सेतु के निर्माण हेतु ₹ 16 लाख की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा उप कारागार, रूडकी की 73 मीटर बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य हेतु ₹ 48 लाख की योजना स्वीकृत किये जाने का भी अनुमोदन प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने वन विभाग द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष के लम्बित प्रकरणों के भुगतान तथा आगामी माहों में आकस्मिक रूप से घटित होने वाले प्रकरण में क्षतिपूर्ति हेतु गत वर्षों की अवशेष देनदारी तथा आगामी माहों में आकस्मिक रूप से घटित होने वाले प्रकरणों के भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹ 15.00 करोड़ की धनराशि द्वितीय किश्त के रूप में राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत अवमुक्त किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।
मुख्यमंत्री द्वारा पी०एन०जी० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर के अन्तर्गत 50 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग (03 माह हेतु) सहायता दिये जाने हेतु प्रथम किश्त के रूप में कुल ₹ 25 लाख का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड धारचूूला के ग्राम रालम में हैलीपेड का निर्माण हेतु ₹ 99 लाख की योजना स्वीकृत किये जाने के साथ ही जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र भीमताल में रानीबाग-भीमताल-खुटानी- चांफी-पदमपुर-धानाचूली-मोतियापाथर-शहरफाटक-मोरनौला-देवीधूरा के किमी0 23 से 39 में डी०बी०एम० एवं बी०सी० द्वारा सुधारीकरण का कार्य हेतु ₹ 9.35 करोड की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने जनपद देहरादून के अन्तर्गत एयरपोर्ट थानों रायपुर रोड के अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक से 6 नंबर पुलिया, अग्रवाल बेकर रिस्पना ब्रिज रायपुर तक सडक चौडीकरण कार्य हेतु ₹ 15.45 करोड की योजना स्वीकृत किये जाने का भी अनुमोदन प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद ऊधम सिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र गदरपुर में सरदार नगर-बन्नाखेड़ा राज्य मार्ग के किमी 9 में स्थित जल मंदिर सेतु के क्लास बी से क्लास ए में परिवर्तन कार्य हेतु 2.03 लाख, जनपद ऊधम सिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र गदरपुर में सरदार नगर बन्नाखेड़ा राज्य मार्ग के किमी. 7 में स्थित ककराला सेतु का वलास बी से क्लास ए में परिवर्तन कार्य हेतु 2.49 लाख का अनुमोदन प्रदान किया है।
मुख्यमंत्री ने जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड ऊखीमठ में मयाली गुप्तकाशी मोटर मार्ग के राज्य मार्ग 37 किमी0 73 में पूर्व निर्मित 6.0 मी० स्पान सिंगल लेन क्लास बी लोडिंग सेतु में उच्चीकृत्त किये जाने हेतुु 2.60 लाख, जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड अगस्त्यमुनि में मयाली गुप्तकाशी मोटर मार्ग के राज्य मार्ग 37 किमी0 67 में पूर्व निर्मित 9.30 मी० स्पान सिंगल लेन क्लास बी लोडिंग सेतु के स्थान पर 12.00 मी० स्पान डबल लेन क्लास ए लोडिंग सेतु में उच्चीकृत किये जाने हेतु 2.60 लाख, जनपद रूद्रप्रयाग के विकासखण्ड अगस्त्यमुनि में मयाली गुप्तकाशी मोटर मार्ग के राज्य मार्ग 37 किमी0 72 में पूर्व निर्मित 10.75 मी० स्पान सिंगल लेन क्लास बी लोडिंग सेतु के स्थान पर 12.00 मी० स्पान डबल लेन क्लास ए लोडिंग सेतु में उच्चीकृत किये जाने हेतु 2.60 लाख तथा जनपद देहरादून के विकासखण्ड चकराता में चकराता लाखामंडल राज्य मार्ग सं० 18 के किमी० 22 चै0 21.950 पर मंझगांव आर०सी०सी० सेतु को क्लास बी लोडिंग सेतु से क्लास ए लोडिंग सेतु में उच्चीकृत किये जाने हेतु 3.25 लाख की वित्तीय स्वीकृति का अनुमोदन प्रदान किया है।











